कम्प्यूटरों का महत्व (Importance of Computers )

कम्प्यूटरों का महत्व (Importance of  Computers  )
आजकल हर आदमी जिसने कंप्यूटर का  नाम सुना है,बड़ी-बड़ी कम्पनियों और सरकारी दफ्तरों में data को स्टोर करने और उसकी देखभाल करने में तो कम्प्यूटर का उपयोग होता ही है , बिजली और टेलीफोन के बिल बनाने ,रेलों में बर्थो या सीटों का Reservation करने जैसे आम जनता के कार्यो में  भी कम्प्यूटर बहुत उपयोग होने लगा है ,यह दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है ,शिक्षा तथा मनोरंजन के क्षेत्र में भी कम्प्यूटरों का प्रयोग बड़े पैमाने पर किया जा रहा है ,वर्तमान व्यस्त दिनचर्या के समय में जीवन के लगभग सभी क्षेत्र में कम्प्यूटरों का प्रयोग अनवार्य होता जा रहा है ,क्योंकि कम्प्यूटर से हमारे जीवन की अमूल्य समय की बचत होती है और दूसरी ओर ,आंकड़ों की बढाती मात्र के कारण उनका मानव द्वारा रख रखाव करना जटिल होता जारहा है ,जिसकी जटिलता को आसान करने के लिए कम्प्यूटरों का उपयोग आवश्यक हो गया है। 

computer  के बारे में  और अधिक हिंदी में जानने के लिए हमारा NEXT पोस्ट जरूर पढें।  


Previous
Next Post »

Pages