कंप्यूटर के लिए DATA का क्या अर्थ है ?
किसी वस्तु विशेष के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी तथा तथ्य को DATA कहते हैं। जैसे -हम जिस Pen से लिखते है उसके बारे में हमारे पास जो जानकारियां (जैसे पेन का वजन ,उसका रंग ,उसकी लम्बाई उसकी कीमत ,उसे बनाने वाली कंपनी आदि)उपलब्ध है उसे हम डेटा कह सकते है। ठीक इसी प्रकार किसी विद्यार्थी के बारे उपस्थित जानकारी --- विद्यार्थी का नाम ,जन्मतिथि ,पिता का नाम ,क्लास ,विषय ,घर पता आदि।
DATA कितने प्रकार के होते हैं इसकी जानकारी के लिए हमारा NEXT POST जरूर पढ़ें और हमें
इसके बारे में कमेंट करे।
ConversionConversion EmoticonEmoticon