मोबाइल के बारे में कुछ खास बातें

मोबाइल के बारे में कुछ खास बातें 

क्या आप जानते हैं ?
1. आपके मोबाइल फ़ोन में अपोलो 11 उपग्रह में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटर से भी ज्यादा गणना करने की क्षमता  है। इस उपग्रह को चन्द्रमा पर पहली बार उतारा गया था। 
2. सबसे पहले मोबाइल फ़ोन जो अमरीका में 1983 ई० में बिका था ,इसका कीमत 265369 रु था। 
3.एप्पल कम्पनी 2012 में प्रति दिन 340,000 फ़ोन बेचे थे। 
4.मोबाइल फ़ोन में शौचालय के हैण्डल से 18 गुना ज्यादा बैक्टीरिया होते हैं।
5.जापान में 90% स्मार्ट फ़ोन वाटरप्रूफ हैं ,क्यों कि जापान में ज्यादा से ज्यादा युवा सवार लेते समय          स्मार्ट फ़ोन यूज़ करते हैं। 
6.आपके मोबाइल फ़ोन से निकलने वाली विकिरणे अनिद्रा,सर दर्द तथाभ्रम जैसी स्थिति को पैदा कर सकता       है।
7.वैज्ञानिकों ने एक ऐसा तरीका  खोजा है जिससे आप यूरीन से मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं। 
8.सबसे पहला मोबाइल कॉल 1973 में मार्टिन कूपर ने किया था ,वह मोटोरोला कम्पनी के आविष्कारक थे।
9. एप्पल कम्पनी के आई फ़ोन की बिक्री माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के सभी उत्पादों से ज्यादा है।
10.नोमोफोबिया ,एक ऐसा फोबिया है जिसमे मोबाइल फ़ोन ग़ुम होने या मोबाइल का सिग्नल नहीं मिलने का दर लगा रहता है।




मोबाइल या कंप्यूटर के बारे में और ज्यादा जानने के लिए हमारा NEXT पोस्ट जरूर पढ़ें। 



Previous
Next Post »

Pages