डाटा के प्रकार -
DATA मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं -
1. संख्यात्मक (Numeric)
2. चिन्हात्मक (alpha-numeric)
NUMERIC DATA(संख्यात्मक डेटा )
वह डाटा जो अंकों से बने होते हैं उन्हें हम संख्यात्मक डाटा कहा जाता है।
जैसे - लम्बाई ,चौड़ाई ,मूल वेतन ,प्राप्तांक आदि। संख्यात्मक डाटा में हम सिर्फ 0,1,2,3,4,5,6,7,8 तथा 9 इन्ही दस अंको का और इसके साथ दशमलव (.) ,(+),एवं (-) चिन्हों का प्रयोग कर सकते हैं ,जोड़ना,घटाना ,गुणा ,
भाग करना ये सब गणितीय क्रियाएं केवल संख्यात्मक डाटा पर ही किया जा सकता है।
2.ALPHA-NUMERIC(संख्यात्मक डाटा )
चिन्हांत्मक डाटा उस डेटा को कहा जाता है ,जिसमे अ० तथा अंको सहित किसी किसी भी चिन्ह का प्रयोग किया जा है ,जैसे - घर का पता ,किसी पुस्तक का शीर्षक ,कोई पत्र या लेख ,किसी कंपनी का नाम आदि।
चिन्हात्मक डाटा पर जोड़ना ,घटाना ,आदि गणितीय क्रियाये,नहीं की जा सकती है परन्तु हूँ हम उनकी जाँच या तुलना कर सकते है।
उपयोग के अनुसार DATA अन्य प्रकार के भी होते हैं ,जिनके बारे में आप आगे पढ़ेंगे ,कम्प्यूटर में सभी प्रकार के डाटा को पढ़ा जा सकता है,स्टोर किया जा सकता है और छिपाया जा सकता है।
दोस्तों यदि आपको पोस्ट अच्छा लगे तो Facebook पर शेयर जरूर करे और हमें कमेंट लिखे।
दोस्तों computer के बारे में या इंटरनेट के बारे में जानने के लिए हमारा next post जरूर पढ़े।
3 comments
Click here for commentsNo more live link in this comments field
ReplyThanks bro
ReplyThanks sir
ReplyConversionConversion EmoticonEmoticon