कंप्यूटर बनाम टाइपराइटर(computer vs Typewriter)
बहुत से लोग कंप्यूटर को टाइपराइटर का बड़ा भाई या वैसा ही कोई टाइप करने अथवा प्रिंटिंग मशीन मानते हैं ,परंतु ये बात सही नहीं है ,टाइपराइटर से हम एक बार टाइप करके अधिक से अधिक 4-5 पेज छपवा सकते हैं,जिसकी 4 या 5 कार्बन कॉपी भी निकल सकती है,परन्तु कंप्यूटर कंप्यूटर की सहायता से एक बार में सैकड़ों पेज की रिपोर्ट छपवा सकते हैं और उसे दोबारा टाइप किये बिना ही बार चाहें छपवा सकते हैं।
इससे भी बड़ी बात यह है कि कंप्यूटर में हम किसी रिपोर्ट में अपनी इक्षा से जैसा चाहें सुधार कर सकते हैं ,और छपवा सकते हैं ,जो की ये कार्य टाइपराइटर से कभी भी नहीं किया जा सकता।
इससे भी बड़ी बात यह है कि कंप्यूटर में हम किसी रिपोर्ट में अपनी इक्षा से जैसा चाहें सुधार कर सकते हैं ,और छपवा सकते हैं ,जो की ये कार्य टाइपराइटर से कभी भी नहीं किया जा सकता।
दोस्तों यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगे तो हमें कॉमेंट जरूर लिखे!
ConversionConversion EmoticonEmoticon