INFORMATION (सूचना )
सूचना क्या है ?
यु तो हमारे पास बहुत प्रकार के data का भंडार होता है,परन्तु वह सारा हमारे लिए हमेशा उपयोगी नहीं होते ,क्योंकि डाटा अलग अलग बिखरे हुए अव्यवस्थित तथ्य हैं ,तिनसे कोई निर्णय नहीं लिया तक सकता है।
उदहारण लिए - किसी कक्षा में पढ़ने वाले लड़को की अलग अलग उम्र हमारे लिए डाटा है ,परन्तु हमें उस कक्षा की औसत उम्र की जरुरत है। इस प्रकार उपयोगी डाटा को कम्प्यूटर के लिए सुचना कहा जा सकता हैं।
हम डाटा इकट्ठा इसलिए करते करते है ताकि प्राप्त डाटा में से हम सूचना निकाल सके। इसके लिए हमें डाटा के ऊपर कुछ क्रियाएं करनी पड़ती हैं।जैसे विद्यार्थियों की अलग - अलग उम्रों में से औसत उम्र पता करने के लिए हम उन सब की उम्रों को जोड़ेंगे फिर सभी विद्यार्थियों को गिनेंगे और अंत में उम्रों की योग में विद्यार्थियों की संख्या (या गिनती ) से भाग देंगे ,जिससे उनकी औसत उम्र निकल जाएगी। अलग -अलग विद्यार्थियों उम्र हमारे लिए केवल डाटा है ,जबकि इसकी तुलना में औसत उम्र हमारे लये अधिक उपयोगी है ,इसलिए यह सूचना है।
यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो comment जरूर करे।
ConversionConversion EmoticonEmoticon